*📚 सतगुरु महिमा (संत गरीबदास जी की वाणी)*

सतगुरु भौ सागरके कोली, सतगुरु पार निबाहैं डोली।।(17) 

सतगुरु मादर पिदर हमारे, भौ सागर के तारन हारे।(18) 

*➡️ सरलार्थ :- सतगुरु संसार सागर से पार करने वाले खेवटिये है। सतगुरु ही हमारी जीवन रूपी गाङी को निर्बाध सांसारिक व कर्म के संकटों से बचाकर भक्ति कराकर मोक्ष प्राप्ति कराते हैं। सतगुरु हमारे माता तथा पिता हैं। सतगुरु संसार सागर से पार करने वाले हैं।(17-18)*

 



Reema Dasi ने नई पोस्ट की है! पूरी पोस्ट पढ़कर अपने सुझाव कमेन्ट करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post
(4)